जमशेदपुर।
झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल जी के नेतृत्व मे राजभवन के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जेवीएम जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ने कहा झारखंड सरकार यहा के बच्चो एवं युवाओ के साथ अत्याचार कर रही है विद्यालय बंद करने का निर्णय और मदिरालय खोलने का काम कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।झारखंड विकास मोर्चा मांग करती है कि अविलंब 12470 स्कुलो के बंद कराने का निर्णय वापस लिया जाए ।
जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा झारखंड प्रदेश मे बिजली उत्पादन 4000 मेगावाट से घट कर 1900 हो गया सरकार दुसरे राज्यो से 2200 मेगावाट विद्युत खरीद रही झारखंड मे बिजली की स्थिति दयनीय है जनता त्राहिमाम कर रही है सरकार दुसरी तरफ अपनी पीठ थपथपा रही जो हास्यास्पद है ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जेवीएम के विधायक दल के नेता श्रीमान प्रदीप यादव जी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सबा अहमद साहब, केन्द्रीय महासचिव बंधु तिर्की, महिला मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्षा शोभा यादव जी, केन्द्रीय सचिव संतोष कुमार, केन्द्रीय सचिव सरोज सिंह, केन्द्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह, केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमान जटाशंकर पांडेय आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।
महामहिम से झारखंड विकास मोर्चा मांग करती है -12470 स्कुलो को बंद करने का निर्णय झारखंड सरकार अविलंब वापस ले एवं राज्य के चरमराई बिजली व्यवस्था को अविलंब दुरूस्त की जाये ।
Comments are closed.