जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिलाध्यक्ष सह केंन्द्रीय सदस्य महावीर मुर्मू के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त से मिलकर किताडीह क्षेत्र में बनाये जा रहे मतदाता पहचान- पत्र में थाना परसुडीह के जगह बागबेड़ा अंकित किये जाने की शिकायत करते हुए सुधार करने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा. श्री मुर्मू ने आशंका जताया कि इस मानवीय भूल के कारण क्षेत्र के लोगों को भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिये इसमें अविलंब सुधार कर पुनः नये सिरे से मतदाता पहचान- पत्र निर्गत करने की मांग की है. इस मौके पर लालटू महतो, राज लकड़ा, कालू गोराई, सागेन पूर्ति, पात्रो चालक, सची दास, पिंटू कालिंदी, पिंटू सिंह, पप्पू उपाध्याय, मो. समद समेत झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.