जमशेदपुर।
टेल्को थाना क्षेत्र स्थित नीलडीह गोलचक्कर के पास एक आभूषण विक्रेता से अज्ञात बाईक सवार अपराधियो ने चाकू के बल पर पचास हजार रुपया नगद और 80 ग्राम सोना लुट लिया। इस दौरान आभूषण विक्रेता के द्वारा विरोध जताये जाने का काऱण अपराधियो के द्वारा उस पर चाकू से वार भी किया गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोर्टस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घायल व्यपारी से मिलने सिटी डी एस पी टाटा मोर्टस अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि भालुभाषा के रहने वाले संजय बर्मा का मनीफीट स्थित आजादमार्केट मे सोना चांदी की दुकान है। दोपहर संजय बर्मा अपनी बाईक से पचास हजार रुपया नगद और 80 ग्राम सोना लेकर साकची की ओर जा रहे थे। नीलडीह के पास पेशाब करने के उद्देश्य से वे गाड़ी से उतरे थे। उसी बीच पीछे से बाईक सवार दो अज्ञात बाईक सवार ने उसके झोले का छीनने के प्रयास करने लगे। इसी दौरान झोले ने रखे पचास हजार नगद और 80 ग्राम सोना अपराधियो ने निकाल लिया। इसका विरोध संजय वर्मा ने किया तो उन पर अपराधियो ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। और उसके बाद बाईक सवार भागने मे सफल रहे।
Comments are closed.