सोमवार को कराई गयी माइकिंग, यत्र तत्र फैला सामान और लावारिश गाड़ियां होंगी जब्त
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले जेपी सेतु बस पड़ाव मानगो परिसर को साफ़ सुथरा और व्यवस्थित बनाने की मुहिम शुरू कर दी गयी है। सोमवार को जेएनएसी की ओर से बसस्टैंड परिसर में माइक द्वारा अंतिम चेतावनी सन्देश दिया गया कि ऐसे लोग जिन्होंने पड़ाव परिसर में अवैध रूप से ठेला , गुमटी , शेड, टायर या लावारिश ख़राब गाड़ियों के रूप में अतिक्रमण किया हुआ है वे 48 घंटे यानि बुधवार शाम के पहले हटा लें। अन्यथा अवैध अस्थायी संरचनाओं को न केवल ध्वस्त कर दिया जायेगा व लावारिश सामान एवं गाड़ियों को जब्त कर लिया जायेगा साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बीते माह बस स्टैंड का विस्तृत मुआयना कर व्याप्त अनियमितताओं की जाँच हेतु कमिटी गठित की थी। जाँच प्रतिवेदन के बाद अब परिसर को व्यवस्थित किये जाने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।
Comments are closed.