दीपावली तक सभी मुख्य मार्गो की हाईमास्ट लाइट दुरुस्त करने का निर्देश
जमशेदपुर। ।
जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत ईईएसएल द्वारा लगाई गयी एलईडी लाइटों को लेकर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने उक्त कम्पनी के प्रतिनिधियों और अपने तकनीकी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान ईईएसएल के स्थानीय प्रतिनिधि राजीव रंजन कुमार और मधुकर कुमार ने विशेष पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया कि 6 अक्टूबर तक जेएनएसी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गली मोहल्लों में 4293 एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं। कई जगहों से एलईडी लगने के बाद ख़राब हो जाने की दर्जनों शिकायतें मिलने पर संजय कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी ख़राब लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया एवं अक्षेस के सहायक अभियंता अमित आनंद को उक्त कार्य की निगरानी का निदेश दिया गया। अक्षेस अंतर्गत इलाकों में कुल 56 हाईमास्ट लाइटें हैं जिन्हे दीपावली के पहले हर हाल में एलईडी फ्लश लाइटों से युक्त कर प्रमुख चौराहो और मार्गों को जगमग करने का निदेश दिया गया।
Comments are closed.