जमशेदपुर।
शहर के जुबली पार्क के गेट के समीप एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।मृतक की पहचान बागबेड़ा के रहने वाले राम शकल यादव के रुप मे की गई है । घटना बिष्टुपुऱ थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है मृतक पेशे से ठेकेदार और टाटा-भूवनेश्वर चलने वाले बस का मालिक था। वही पुलिस पुरे मामले की छानबीन मे जुट गई है।
इस सदर्भ में पी सी आर डी एस पी जेसिता केरकेट्टा ने बताया कि बागबेड़ा के रहने वाले राम शकल यादव गे प्रतिदीन सुबह घर से टहलने के लिए निकलते थे गाड़ी से जुबली पार्क पहुंच कर लगा कर ठहलने चले जाते थे। इसी क्रम में रोजाना की तरह आज सुबह भी वह अपनी गाड़ी से कीनन स्टेडियम के पास गाड़ी लगाया और टहलने के लिए अपने दोस्त अशोक के साथ जुबली पार्क के गेट नम्बर 2 के पास जैसे ही पहुँचे। वहां खड़े चार युवका ने रोका और गोली मार दी । गोली मार कर चारो युवक दो अलग अलग मोटर साईकिल सवार हो कर फऱार हो गए । स्थानिय लोगो के प्रय़ास से उसे ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया ।जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया
Comments are closed.