जमशेदपुर।19जुलाई
जुगसलाई विधानसभा युवा कॉग्रेस कमिटि ने के द्वारा एस एस पी को ज्ञापन सौपकर जुगसलाई थाना के ए एस आई और थाना का जीप चालक की शिकायत की गई। शिकायत मे घटना की जिक्र करते हुए कहा कि 17 जुलाई को प्रेम कुमार नामख शख्स अपने काम पर जा रहा था। जुगसलाई के टाटा पिगंमेट गेट्स के पास उसने देखा कि एक बाईक पर सवार भद्र व्यक्ति को पुलिस रोकी हुई है। और उस बाईक पर स्कूल का एक बच्चा रो रहा। मैने वहां मौजुद ए एस आई से सिर्फ इतना कहा कि उस बच्चे को छोड़ दे। उन्होने मुझसे पुछा तुम कोन है और उसके बाद ए एस आई और चालक ने उस शख्स की जमकर पिटाई कर डाली।
युवा कॉग्रेस कमिटि ने इस मामले की निष्पक्ष जॉच की मांग के साथ आरोपी पर कार्रवाई की जाए।
Comments are closed.