जमशेदपुर।
श्रीश्री रामनवमी अखाड़ा समितियों के सेवार्थ सोमवार को जुगसलाई स्थित गौशाला चौक पर बिहारी एकता मंच द्वारा सेवा शिविर लगाई गयी। इस दौरान मंच की ओर से हलुआ-पूरी समेत चना, शर्बत की भी व्यवस्था की गयी थी। शिविर का उद्घाटन कांग्रेस नेता मुन्ना शर्मा, भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद, आजसू नेता माणिक मल्लिक एवं अप्पू तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मदन मोहन मिश्रा, अरूप मल्लिक, अभिषेक ओझा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारी युवा मंच के प्रवीण भगत ने किया तथा संचालन राहुल झा ने किया। इस दौरान मंच के डब्लू तिवारी, बिनोद ठाकुर, नीरज शर्मा, राजन, राजा,टिंकू यादव, प्रकाश शाह, विकास, इंद्रजीत महतो समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग एवं श्रीराम भक्त मौजूद रहें।
Comments are closed.