जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बीति रात नागडीह गांव मे मारे गए लोगो के परिजनो के साथ मिलकर स्थानिय बस्ती वासिंयो ने जुगसलाई चौक के पास जाम कर दिया। वही बस्तीबासियो की आक्रमक रुप को देखते हुए जुगसलाई चौक के पास काफी सख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। बस्तीवासियो की मांग थी कि इस घटना मे जो भी आरोपी है उसे पुलिस गिरफ्तार करे। जब तक उनकी गिरफ्तारी नही होती तब तक सड़क जाम नही हटेगा। बस्तीवासियों का कहना है कि निर्दोष लोगो की हत्या के पीछे वहा के पार्षद के साथ मुखिया का भी हाथ है। पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
बताया जाता है कि जैसे ही सुबह जुगसलाई और बागबेड़ा के लोगो को पता चला कि बच्चा चोर के नाम पर जुगसलाई के तीन यूवाओ की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। उसके बाद सभी बस्तीवासी एकत्र होकर बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सारे सड़क को जाम कर दिया। उसके बाद सभी लोग जुगसलाई पहुंच गये। और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए।
वही इस सर्दभ में डी एस पी ( विधी –व्यवस्था) विमल कुमार ने कहा कि उनके क्षेत्र मे बच्चा चोरी के मामले मे तीन तीन लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। अभी तक कोई बच्चा चोरी करने की शिकायत किसी भी थाने मे नही दर्ज की गई है। फिर भी घटना कैसे हो गया पुलिस पता लगा रही । जिस बस्ती के लड़को की मौत इस घटना में हुई है उस बस्ती के लोग आरोपी को पकड़ने के लिए सड़क जाम कर रखे है। उनलोगो की मांग है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। उन्होने कहा कि इस मामले मे जो भी आरोपी है वह बख्शें नहीं जाएगें।
Comments are closed.