जमशेदपुर ।
तम्बाकू नियंत्रण के लिए गठित छापामार दस्ते का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला के उपरांत उपायुक्त के आदेशानुसार सीड्स के तकनीकी सहयोग से अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सह तम्बाकू नियंत्रण के विशेष नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) के उलंघन कर्त्ताओं के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया। धूम्रपान का बोर्ड नहीं लगाने की वजह से होटल फार्च्यून सिटी प्लाजा, होटल सॉनेट, सबवे के मैनेजर का 200 -200 रुपये का जुर्माना किया गया।
मंगलवार को कुल 5 तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों, 4 होटल मैनेजरों, 7 सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए व्यक्तियों सहित कुल 16 चालान काटे गए।
छापामारी दस्ते में सिविल सर्जन, पुलिस उपधीक्षक (मुख्यालय), जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी, दीपक मिश्र कार्यपालक निदेशक सीड्स, सहित स्थानीय थाना के प्रभारी उपस्थित थे।
Comments are closed.