जमशेदपुर।
जिला प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है.हम दिन-रात आपकी सेवा में है.हमारा प्रयास है कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो.उक्त बातें गोलपहाडी़ दुर्गापूजा न्यास समिति के 75वें दु़र्गोत्सव के दौरान पंडाल उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सुबोध कुमार कहीं.उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और यह जिम्मेदारी शहर के नागरिकों की भी है.उन्होने कहा कि न्यास समिति का 75वें वर्ष में बिहार बाढ़ पीड़ितों को 11000/-की सहायता प्रशंसा योग्य है.समारोह में उपस्थित सम्मानित अतिथि कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि न्यास समिति का प्रयास होना चाहिए कि सभी सदस्य सदैव मानवसेवा के लिए तत्पर रहें.उन्होने कहा कि आज समिति दूारा पूजा के साथ स्वच्छता,बेटी बचाओ और भ्रष्टाचार पर आधारित नाटक क़ाबिले तारीफ है.उन्होने कहा कि सभी पूजा कमिटियों को कुछ न कुछ फंड बचाकर मानवसेवा हेतू कार्यरत रहने की आवश्यकता है.एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.के.बाजपेयी ने कहा कि आधुनिक पूजा का स्वरूप मानवसेवा के साथ जुड़ना समय की मांग है.समारोह में मुख्य रूप से पत्रकार श्रीनिवास सुमन,सुनील पांडेय, प्रीतम सिंह भाटिया, मो.अखलाक,समिति के अध्यक्ष बी.डी.सिहं,शिवशंकर प्रसाद,ज्वाला सिंह,उज्जवल कुमार,नवीन जैन,पलास नंदी,प्रेम प्रसाद,लखन प्रसाद,सिद्धेश्वर सिंह,उमेश त्रिपाठी,मुखिया सोमवारी पूर्ति,पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन,जल सहिया ममता शर्मा, अर्जुन सिंह,टीटू सिहं,सुशांत बुर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे. मंच संचालन तथा धन्यवाद सुमन शर्मा ने किया.
Comments are closed.