जिला पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राईव,225 लोग पकड़ाये
जमशेदपुर।
जिले के उपायूक्त डॉ अमीताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में शहर में एस ड्राईव चलाया गया। इसके तहत शहर के मानगो थाना सहित शहर के कइ थाना क्षेत्रों में अड्डाबाजी करते, अबैध जगहों में शराब पीते लगभग 225 लोगों को पकड़ा गया। सभी लोगों को पीआर बॉन्ड और चेतावनी देकर एक घंटे के बाद छोड़ दिया गया.।यह अभियान देर रात तक चलता रहा।
इस सदर्भ मे शहर के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने कहा कि आज इस अभियान की शुरुआत हुई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आज सभी लोगों को नाम पता लिख कर साथ ही चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है। यह लोग अगर दुसरी बार पकड़ाएंगे तो इन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
