जमशेदपुर। डॉ अजय कुमार (राष्ट्रीय प्रवक्ता कांगे्रस) के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुसाबनी स्थित आईआरएल कम्पनी के मजदूर¨ की वेतन भुगतान समस्याओं क¨ लेकर जिला उपायुक्त के समक्ष एक ज्ञापन स©पा जिसमे मजदूरं क¨ प्रबंधन द्वारा जल्द जल्द वेतन भुगतान करने के मांग रखी गई। कांगे्रस पार्टी इस आन्द¨लन में मजदूर के साथ है। इस विषय पर पूर्व सांसद व् कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार काफी गंभीर हैं। उनके द्वारा यह आश्वासन है कि किसी भी सूरत में उनकी इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव क¨शिश की जाएगी। सरकार एवं प्रबंधन के आला अधिकारिओं तक बात को पहुँचाया जाएगा। मजदूर के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने की बात करते हुए कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आज म¨दी सरकार का हर बात ख¨खला साबित ह¨ रहा है, मेक इन इंडिया की बात कहकर उल्टा मजदूर का शोषण कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ये ल¨ग शामिल थे आनंद बिहारी दुबे, एल बी सिंह, शशि भूषण, सूर्याराव, अमरजीत नाथ मिश्रा, अमृत झा, कुंदन सिंह, ग¨पाल यादव, तपन पांडा, शमशेर खां, सुभाष मिश्रा, आदि शामिल थे।

