जमशेदपुर-जापान के विख्यात विजाइनर ब्रांडए मिनीसोए ने आज अपना नया आउटलेट जमशेदपुर के पी एंड एम मॉल में लांच किया

76
AD POST

 

जमशेदपुर। जापान के मशहूर डिजाइनर ब्रांड मिनीसो ने आज जमशेदपुर के पी – एम मॉल में अपना नया आउटलेट लांच कियाण् जापान आधारित यह ब्रांड जापानी डिजाइनर श्री मियाक जुन्या और एक युवा चीनी उद्यमी श्री ये गुओफू द्वारा टोक्योए जापान में संयुक्त रुप से स्थापित किया गया थाण्

मिनीसो के बारे मेंरू मिनीसो इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित मिनीसो ने सितंबरए 2013 में चीनी बाजार में प्रवेश किया थाण् ष्सादगीए प्राकृतिक और अच्छी गुणवत्ताष् के जीवन दर्शन के साथ मिनीसो ने अगस्त 2017 में भारत में अपने दरवाजे खोले थे और सिलीगुड़ी के बाद आज जमशेदपुर में एक नया स्टोर लांच किया हैण् इस स्टोर के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जेपीएमएस के अध्यक्ष श्री निर्मल काबरा थेण् इस स्टोर का सांचालन विजय सराफ और अरविंद पोद्दार कर रहे हैंण् चेयरमैन और वेंटोटा रिटेल्स के सह.सांस्थापक सांदीप केडिया एवां वेंटोटा रिटेल्स के सीईओ दीपक आंचलिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने ब्रांड को स्थापित करने के लिए जमशेदपुर में अपने नए स्टोर की शुरुआत की हैण्

AD POST

सांस्थापक के शब्द
इस मौके पर वेंटोटा रिटेल्स के सह.सांस्थापक संदीप केडिया और दीपक आंचलिया ने कहा ष्हमलोग नवरात्रि के मंगल अवसर और दुर्गा पूजा के शुभ उत्सव के अवसर पर जमशेदपुर में अपना नया स्टोर शुरू कर बेहद उत्साहित हैंण् हमें आशा है कि इस स्टोर को स्थानीय लोग बेहतरीन डिज़ाइनए उम्दा क्वालिटी और किफायती प्रोडक्ट के लिए बेहद पसंद करेंगेण्श्

ठिकानारू
पी – एम मॉल शॉप नांबर . 33ए 34ए 35ण्
फर्स्ट फ्लोर. बिष्टुपुर
जमशेदपुरए झारखंड.831001

उत्पाद मूल्यरू 150 रुपये से शुरू

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More