विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर पहुंचे जापानी अधिकारीयों का किया स्वागत
जमशेदपुर। जापान काउन्सिल ऑफ़ लोकल अथॉरिटी फॉर इंटरनेशनल रिलेशन के प्रतिनिधि सोमवार शाम को शहर पहुंचे। विदेशी टीम के होटल अल्कोर पहुँचने पर पदाधिकारी संजय कुमार ने कार्यकारी निदेशक श्री हाशिमोतो केंजीरो सहित पूरी टीम से भेंटकर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यह टीम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ कल मंगलवार को अपरान्ह में द्विपक्षीय विमर्श करेगी। उक्त विमर्श बैठक उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में होगी जिसमे जुस्को के प्रंबंध निदेशक भी भाग लेंगे। उक्त भ्रमण का उद्देश्य जापान के किसी शहर तथा जमशेदपुर के साथ “सिस्टर सिटी एफिलिएशन ” कीJD संभावनाओं को तलाशना है। इसी टीम का हिस्सा बनकर आये निप्पन स्टील के प्रतिनिधि पूर्वान्ह में शहर भ्रमण करेंगे। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने जापानी अधिकारीयों सर्व श्री हाशिमोतो, नकाजो, कवामाता, मिंग यांग सीयू, हीरोता, हिदेकी ओगावा आदि को लौह नगरी आगमन पर अभिवादन किया।
Comments are closed.