जमशेदपुऱ।
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में लगातार दो दिन बच्चा चोट के समझने ग्रामीणों ने 2 लोगों को पीट पीटकर मार डाला वही पीटने से घायल एक व्यक्ति इलाजरत है। वही पुलिस ने घटना की पृष्ठि की है औरदोनो शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जॉच पड़ताल में जुट गई है।
आसनबनी मे हुई ग्रामीणो की पिटाई से हुई मौत
गुरुवार की देर शाम को आसनबनी में तालाब के समीप बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने मोहम्मद हाशिम नाम व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ले ली । ग्रामीणों ने उस व्यक्ति की पिटाई करते करते पातरी गांव के समीप रेलवे लाइन के पास ले गए और अधमरा कर वहीं छोड़ दिया। रात के करीब 9:00 बजे उस व्यक्ति ने वहीं पर दम तोड़ दिया। ग्रामीणो ने बताया कि मृतक वह बच्चे को बिस्किट देखकर अपने साथ रेलवे लाइन की ओर ले जा रहा था । ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की लेकिन उसका जवाब नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। और पिटाई कर उसे रेलवे लाईन के किनारे फेंक दिया। जहां बाद उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही इससे पहले गुरुवार को सुबह में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र ही में ही गुरुवार की सुबह एक अन्य संदिग्ध को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया गंभीर रूप से घायल उस संदिग्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही पकड़ाया व्यक्ति अपना नाम सद्दाम अंसारी बता रहा है जो मुसाबनी महुलबेड़ा का रहने वाला है ।
जादुगोड़ा के ईचरा पंचायत की घटना
घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम पिछला गांव में पांच अनजान लोगों को ग्रामीणों ने घूमते देखा इन्हीं में से एक रिफिल टूटू ने गांव के दो बच्चों विकास अपने दोस्त के साथ सड़क पर खेल रहे थे उसी वक्त रिफिल टूडू नाम अकादमी में उन बच्चों से स्टेशन का रास्ता पूछा और साथ चलने को कहा दोनों बच्चे उसे रास्ता दिखाने के लिए कुछ दूर चले इधर बच्चों के परिवार वालों ने अपने बच्चों को खिलते नहीं देखा तो उन्हें कुछ अंदेशा हुआ उसके बाद परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की काफी खोजबीन के बाद बच्चे के साथ रिफिल रखामाईंस स्टेशन के पास दिख गया। ग्रामीणों के अनुसार रिफिल के साथ चार अन्य लोग भी थे ग्रामीण को देखकर सभी भाग गए लेकिन रिफिल पकड़ा गया बस फिर क्या था ग्रामीणों ने रिफिल की जमकर धुनाई कर दी।
उसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया घायल अवस्था में इलाज के लिए रिफिल को एमजीएम अस्पताल में लाया गया ।जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डी एस पी ( मुसाबनी) ने क्या कहा
इस संदर्भ में DSP (मुसाबनी) अजीत विमल ने बताया कि जादूगोड़ा थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों में बच्चा चोर के आरोप में पिटाई से दो लोगों की मौत हो गई है। वही एक संदिग्ध युवक ग्रामीणो की पिटाई से गंभीर रूप से घायल है । उन्होंने कहा कि बुधवार को ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई से एक युवक की मौत इलाज की दौरान हो गई है। वही गुरुवार की रात को आसनबनी गांव में ग्रामीणों के द्वारा पिटाई से एक और युवक की मौत हो गई है उन्होंने कहा मृतक युवक बच्चा चोर है या ना या नहीं है यह जांच का विषय है लेकिन ग्रामीणों को इस तरह का कहीं भी संदिग्ध कोई व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें कानून को अपने हाथ मना ले।
