संवाददाता.जमशेदपुर ,16 मार्च


पेय़जल एव स्वाच्छता विभाग के द्नारा जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है. लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के उपायुक्त कार्यलय से जागरुता रथ को रवाना किया गया .जिले के डीडीसी लाल मोहन महतो ने जागरुता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया ।
16 मार्च से शुरु हूआ ये कार्यक्रम 22 मार्च तक चलेगा जो जिले के सभी प्रखण्डो मे जाकर लोगो को जागरुक करेगा।
इस संर्दभ मे जिले के डीडीसी लाल मोहन महतो ने कहा कि इस रथ को चलाने का उद्देश्य की लोगो को स्वस्थ्य़ के प्रति जागरुक करना . उन्होने कहा कि यह रथ जिले के 11 प्रखण्डो मे जायेगी लोगो को स्वस्छता के प्रति जागरुर करेगी।