जमशेदपुर।19जुलाई
मानगो के जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 के निछले क्षेत्र में बसी स्लम बस्ती नूर नगर में आज मंगलवार शाम 7 बजे अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने सम्बंधित अभियंताओं को साथ लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कुछ दिनों से उक्त बस्ती वासियों की तरफ से जल जमाव और अतिक्रमण की शिकायत की जा रही थी। जिस पर संज्ञान लेकर आज मानगो अक्षेस की तरफ से यहाँ पर चौपाल लगाई गयी। तत्काल हल की जा सकने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित कर्मियों एवं संवेदकों को मौके पर ही निदेश दिया गया। इस सायंकालीन विशेष आयोजन में मो० निसार अहमद , मो०शकील ,मो०जावेद हसन खान, मो० एसके नईम , मो० निज़ामुद्दीन, मो० अब्दुल मुईद , नूर मोहम्मद आदि ने समस्यायों को पदाधिकारी के समक्ष रखा। अक्षेस की तरफ से सहायक अभियंता रोशन रंजन एवं कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार भी शामिल हुए। संजय कुमार ने बताया कि अगली रात्रि चौपाल आस्था स्पेस सिटी में आगामी शनिवार को प्रस्तावित है।
Comments are closed.