पुवी सिंहभूम : जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान के तहत जिला स्तरिय बैठक की गई इस जल शक्ति अभियान को 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चलाया जायेगा इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हमारी आने वाली पीढी को जल संकट से जुझना ना पडे इसके लिये हमें आज से ही तैयारी करनी होगी और जल की महता को समझना होगा और अपना सहयोग देना होगा ।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 7जुलाई को जल शक्ति अभियान के तहत श्रम दान करना र्निधारित किया गया है ऐसे में आप सबसे अपिल है कि अपने स्तर पर श्रम दान जरूर करे यथा पौधा रोपन करे
आवश्क्ता के हिसाब से ही पानी का उपयोग करे
उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुये कहा कि पानी को व्यर्थ र्बबाद न करे घरेलु कार्यो में जितना जरूरत हो उतना ही उपयोग करे और व्यक्तिगत तौर पर अपने घर में सोख्ता बनाकर बहते जल का संग्रह करे तथा प्रभाव वाले क्षेत्र में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जरूर करे ताकि दुसरे लोंग भी जल संचय के प्रति प्ररित हो सके
यह अभियान केवल कागज तक ही सिमट ना कर रह जाये
जल शक्ति अभियान केवल कागज पर ही न सिमट कर रह जाये इसके लिये प्रतिदिन कुछ गतिविधिया जरूर करे और दुसरो को भी प्ररित करे कॉलेज एवं विधालय स्तर पर पौधा रोपन पत्र लेखन प्रतियोगिता डिवेट या पेंटिग प्रतियोगिता कराये ताकि बच्चे जल संचय को लेकर खुद जागरूक हो सके और अपने माता पिता को इसकी महत्व को बता सके इसके लिये हमे एक चेन बना कर काम करना होगा
उपायुक्त ने कहा पौधा रोपन के लिये जुलाई से अगस्त तक का महिना उपयुक्त होता है इसलिये बढ चढ कर पौधा रोपन करे ।पौधा रोपन करने से पहले गढा खोद कर दो दिन तक खुला छोर दे फिर पौधा लगाये अभी पौधा रोपन करने से ज्यादा देख भाल की जरूरत नही पडती ।

