जमशेदपुर- जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को अब मिलेगी पैंट्रीकार की सुविधा, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन

86
● मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं सांसद श्री विद्युत वरण महतो का प्रयास लाया रंग
● महानगर भाजपा के कार्यसमिति बैठकों और राजनीतिक प्रस्तावों में भी लगातार उठता रहा था यह विषय
जमशेदपुर।.
जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को अब पैंट्रीकार की सुविधाएं मिल सकेंगी। सोमवार देर शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार,पोटका की विधायक मेनका सरदार ने इसकी विधिवत शुरुआत की। टाटानगर से खुलकर अमृतसर जाने वाली इस ट्रेन में पहले पेंट्रीकार की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थी। इससे यात्रियों को विशेष असुविधाओं का सामना करनी पड़ती थी। लंबी यात्रा पर निकले यात्रियों को रेलवे के पैंट्रीकार की सुविधा न होने से खाने-पीने को लेकर विशेष परेशानी का सामना करना होता था। इस आशय की माँग को लेकर कई सिख संगठनों के अलावे अन्य संस्थाओं ने भी लगातार प्रयास किया था, किंतु उचित सफलता हाथ नहीं लगीं। इस दिशा में पिछले कई कार्यसमिति की बैठकों और राजनीतिक प्रस्तावों में भी भारतीय जनता पार्टी ने इस विषय को प्रमुखता से उठाते हुए जमशेदपुर सांसद एवं सूबे के मुख्यमंत्री से सहयोग की माँग की थी। राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने इस आलोक में अनेकों प्रयास करते हुए केंद्रीय रेल मंत्रालय से कई चक्र पत्राचार और मुलाकात की। जिसका परिणाम यह रहा कि मंत्रालय के स्वीकृति के पश्चात अब जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के यात्रियों को पैंट्रीकार की सुविधाएं मिल सकेंगी।
सोमवार देर शाम 9.10 मिनट के लगभग टाटानगर रेलवे स्टेशन से जालियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर बतौर मुख्यातिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार,पोटका की विद्यायक मेनका सरदार,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा,खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी,सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे,सरदार शैलेन्द्र सिंह,एरिया मैनेजर विकास कुमार ने एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।
● जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जलियांवाला एक्सप्रेस के यात्रियों के बहुप्रतीक्षित माँग पूर्ण हुई। पैंट्रीकार की सुविधाओं से विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को राहत मिलेगी। कई संगठनों के अलावे मुख्यरूप से जमशेदपुर भाजपा संगठन ने इस आशय की माँग को प्रमुखता से उठाते हुए लगातार प्रयासरत थें। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की तत्परता और रेलवे मंत्रालय के सकारात्मक सहयोग से यह प्रयास सफ़ल हो सका।
● भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पार्टी द्वारा लगातार इस संदर्भ में सूबे के मुख्यमंत्री और जमशेदपुर सांसद से सहयोग की माँग की गयी थी। यात्रियों को हो रही असुविधाओं के मद्देनजर इस माँग को गंभीरता से लिया गया। जमशेदपुर की जनता, यात्रियों और महानगर भाजपा की ओर से इस पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं जमशेदपुर सांसद का आभार।
ट्रेन को रवाना किये जाने के दौरान मुख्य रूप से सांसद विद्युत वरण महतो, विद्यायक मेनका सरदार,जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,गुरदेव सिंह राजा, प्रधान गुरमुख सिंह मुक्खे,सरदार शैलेन्द्र सिंह,कुलवंत सिंह बंटी,खेमलाल चौधरी,कमलेश सिंह,संजीव कुमार,भूपेंद्र सिंह,हलधरनारायन साह,अनिल मोदी,अमरजीत सिंह राजा,नरेंद्र पाल सिंह भाटिया,तारा सिंह,परमानंद कौशल,संदीप शर्मा,प्रोबिर चटर्जी राणा,गोपाल प्रसाद जायसवाल,मनोज बाजपेयी,प्रदीप मुखर्जी,धनंजय उपाध्याय,अमरदीप सिंह भाटिया,समेत सैकडों भाजपाई एवं सिख समाज के लोग मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More