जमशेदपुर।
रविवार की रात साकची थाना क्षेत्र स्थित जर्दा व्यावासायी मोहम्मद सागीर हत्याकांड के अनुसंधान में जिला पुलिस पुरी तरह लग गई है इस क्रम में सोमवार को शहर चार चार डी एस पी साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर अपने अपने स्तर से अनुसंधान की.।वही पुलिस ने घटनास्थल पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।यही नही सीसीटीवी कैमरा से मिले जानकारी अनुसार पुलिस उन रास्तो में जाकर देखी। हालाकि पुलिस को इस दिशा मे कोई खास उपलब्धी हासिल नही हुआ है। लेकिन पुलिस का दावा है कि इस कांड का उदभेदन एक दो दिन के अंदर कर दिया जाएगा।
इस सबंध मे सिटी डीएसपी अमनदीप सिह ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड को हर पहलू से देख रही है। इस दिशा में पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिली है। इस घटना को अंजाम देने वाले जो भी अपराधी होगे। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही इस मामले हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ व्यापारी सुरक्षा को लेकर एस एस पी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एस एस पी ने व्यावासायो को हरसभंव सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया।
उल्लेखनीय है कि साकची थाना क्षेत्र मे रविवार की रात शीतला मंदिर के समीप मानगो केरहने वाले जर्दा व्य़ावासायी मोहम्मद सागीर की हत्या दुकानबंद कर घर जाते समय गोलीमार कर अज्ञात अपराधियो के द्वारा कर दी गई थी। इस दौरान उनके भाई मोहम्मद इकबाल को गंभीर रुप से घायल हो गए थे।जिनका इलाज फिलाहाल एम जी एम अस्पताल में चल रहा है। इस लूटपाट के दौरान अपराधियो नें उनके पास से पचास हजार की रकम की भी लूट लिया था।
Comments are closed.