जमशेदपुर।
दक्षिण-पूर्व जोन टाटानगर स्टेशन व हावड़ा-मुंबई मार्ग के यात्रियों पर मेहरबान है। गार्डेनरीच से चार स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है। यात्रियों की भीड़ एवं अन्य ट्रेनों की वेटिंग के मद्देनजर यह आदेश हुआ है, क्योंकि लोगों को स्पेशल ट्रेनों में भी सीट नहीं मिल रही है। इससे जयपुर, बेंगलुरू, पुणे व जबलपुर की ट्रेनों का फेरा जनवरी और फरवरी तक बढ़ा है।
पुणे व बेंगलुरु की ट्रेनों में भीड़ : टाटानगर स्टेशन से चेन्नई, पुणे, दिल्ली व मुंबई मार्ग की ट्रेनों में दिसंबर एवं जनवरी के लिए अभी से यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है। प्रतिदिन चलनेवाली ट्रेनों में वेटिंग डेढ़-दो सौ तक है।
बोगी लग रहे रोज : यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर से अमृतसर, यशवंतपुर, जम्मू एवं छपरा एक्सप्रेस में लगातार अतरिक्त कोच लग रहे हैं। जबकि हावड़ा से अहमदाबाद, दुरंतो और मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग के अनुसार कोच लगते हैं।
ट्रेनों का फेरा इस तरह बढ़ा:::
टाटा-कांचीगुड़ा साप्ताहिक 30 जनवरी 2018
संतरागाछी से पुणे एसी स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी
संतरागाछी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर
शालीमार-जयपुर स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक
Comments are closed.