
जमशेदपुर ।
शहर के कई ईलाको में मंगलवार के दोपहर भुंकप के झटके महसुस किए गए। दिन के लगभग 12.40 मे आए इस भुंकप से लोग एक बार भयभीत हो गए।भुकंप झटके जैसे ही लोगो ने महसुस किया अपने घरो से निकल कर बाहर आ गए ।वही कार्यालय में काम करने वाले लोग भी सङको पर आ गया। शहर के टेल्को ,साकची ,बिष्टुपुर ,बागबेङा,आदित्यपुर सहित कई ईलाको में भुंकप के झटके महसुस किये गए.

]
जादूगोड़ा के व्यवसायी शंकर लाल अग्रवाल ने बताया की अचानक से दुकान का काँच हिलने लगा मैंने सभी को घर से बाहर निकलने को कहा मे जब बाहर निकला तो देखा की कई और लोग बाहर निकले हुए है और सभी डरे हुए थे और भूकंप आया भूकंप आया कह रहे थे , वहीं आशीष राणा ने बताया की मे अपने घर मे था की अचानक से सबकुछ हिलने लगा और मे तुरंत घर से बाहर खुली जगह मे निकल गया मैंने देखा की और भी कई लोग घर से बाहर की और दौड़ रहे थे उसने बताया की नेपाल के हादसे के बाद भूकंप के नाम से डर लगता है और उसने बताया की कुछ ही दिनो के अंदर दूसरी बार भूकंप आया है ।
जमशेदपुर के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि जिले मे कही से भी इस भुकंप से कोई नुकसान होने के सूचना नही है। लेकिन फिर भी प्रशासन इस पर नजर बना कर रखी हुई है। उन्होने कहा कि जिले के सारे 9 प्रखण्डो के सीओ और बीडीओ को पुरे स्थिती पर नजर रखने को कह दिया गया।