जमशेदपुर। 05 अप्रैल
जमशेदपुर किक्रेट टीम के अंडर-16 का पंजीयन 7 अप्रैल को कीनन स्टेडियम होगा । इस सर्दभ मे जे एस सी ए के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक 7 अप्रैल को कीनन स्टेडीयम के कार्यलय मे सुबह 9 बजे से शाम के पांच बजे तक खिलाडीयो को रजीस्ट्रेशन होगा। और 8 अप्रैल को कीन स्टेडीयम मे जिन खिलाडीयो का पंजीयन रहेगा । उनका सुबह 10 बजे से पिजीकल सत्यापन किया जाएगा। इसमे वही खिलाड़ी भाग ले सकते है जो जे एस सी ए से सबंधित हो। प्रत्येक स्कुल और क्लब से 8 खिलाडीयो का लिस्ट देने को कहा गया है और किक्रेट एकदमी से 6 खिलाडीयो का नाम मांगा गया है। इसके अलावा जिनका नाम पंजीकरण कराना है उसकी जन्म तिथी 1 सितबंर से 2001 से 1सितबंर 2003 के बीच होनी चाहिए।
Comments are closed.