जमशेदपुर।
राज्य के मुखिया रघुवर दासे के द्वारा बिना हेलमेट पहन कर स्कूटी पर चलना राजनितीक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही इस मामले को लेकर एक विडीयो वायरल हुआ है जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि दिपावली की रात सी एम अपने समर्थकों के साथ स्कूटी लेकर कर आवास से निकल गए।कुछ दुर जाने के बाद वह फिर वापस आ घर आ गए। इस दौरान उनकी बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते का विडीयो को रांची सी एम के वाट्स ग्रुप से डाल दिया गया। उसके बाद यह विडीयो धीऱे धीरे वायरल हो गया
मालूम हो कि पिछले दिनों रांची में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे राज्य वासियों को हेलमेट पहनने की सलाह दी थी।इसको लेकर अखबारो के पन्ने मे विज्ञापन भी निकाला था।
Comments are closed.