जमशेदपुर।
हाईड्रोलिक एल0ई0डी0 वैन से जनता होगी जागरूक
मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा विगत 7 अगस्त को झारखण्ड मंत्रालय से रवाना की गई हाईड्रोलिक हाईटेक एल0ई0डी0 वैन आज जमशेदपुर पहुँच गई है। समाचार पत्र और इलेक्ट्राॅनिक चैनलों की पहुँच से वंचित दूर-दराज के क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगी। पूर्वी सिंहभूम के जिला जन सम्पर्क विभाग में ऐसे तीन एल0ई0डी0 वैन प्राप्त हुई है। जीपीएस एवं निगरानी कैमरों के माध्यम से इन पर कारगर पर्यवेक्षण किया जा सकेगा।
Comments are closed.