जमशेदपुर।
हावड़ा बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 29 मई को चाईबासा तक ही किया जाएगा। यह ट्रेन हावड़ा से चलकर चाईबासा तक ही जाएगी। चाईबासा से ही वापस हावड़ा के लिए कर दिया जाएगा। इस सबंध में रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।रेलवे के द्रारा जारी अधिसूचना के मुताबिक केन्दोपोशी के पास रेलवे के द्रारा कुछ तकनीकी कार्य किया जाना है। इस कारण उस मार्ग को कुछ घंटे के लिए ब्लॉक किया जाना है । इसी उद्देश्य से हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को चाईबासा से टर्मिनेट किया जा रहा है।