जमशेदपुर-जनता की समस्याओं से भाजपा को कोई लेना देना नहीं – बलमुचू

86

मानगो में इंटक कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम इंटक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मजदूर हित में काम करने और 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही एक जूट होकर कार्यक्रर्ताओं को काम करने की बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कही। मानगो स्थित मंडप मैरिज हॉल में आयोजित हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उनके मंत्री ही उनके पोल खोलने में लगे हुए हैं। महंगाई आसमान छू गई है, जनता त्राहि माम है। मुख्यमंत्री अपने लूट-खसोट में मस्त हैं। भाजपा के नेताओं को जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कह कि जब तक लूट-खसोट करना है कर ले, कैंसर पीड़ित आदमी ज्यादा दिन तक नहीं जीता उसी प्रकार यह भाजपा की सरकार है इसको भी जाना तय है और हम कांग्रेसी जन भाजपा सरकार को श्मशान घाट पहुंचा कर ही दम लेंगे। इंटक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रेयाज खान की सराहना करते हुए बलमुचू ने आगे कहा कि इनको हर जाति समुदाय के लोग काफी मानते और चाहते हैं इसलिए आगामी विधानसभा में टिकट दिलाने का प्रयास पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के पास किया जायेगा। सभा की अध्यक्षता इंटक के जिला अध्यक्ष रेयाज खान ने किया। कार्यकर्ताओं ने फूल माला से प्रदेश अध्यक्ष समेत मौजूद सभी नेताओं का पुरजोर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि रविन्द्र झा उर्फ नट्टू झा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू समेत सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भी व्यकत किया। कार्यक्रम में प्रदेश और जिला के पदाधिकारीगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। इससे पहले मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि नट्टू झा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजा, आतिशबाजी समेत आदिवासी परंपरागत के अनुसार छउ नाच से आजाद नगर रोड नंबर 2 के समीप पुरजोर ढंग से स्वागत किया और पदयात्रा कराते हुए पैदल ही मंडप मैरिज हॉल तक गये।

कई नौजवानों ने थामा कांग्रेस का दामन

इस अवसर पर मानगो इंटक के अध्यक्ष अजमल खान के नेतृत्व में काफी नौजवानों ने कांग्रेस का दामन थामा। सभी को प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर इंटक कांग्रेस में शामिल किया। शामिल होने वालों में मुख्य रुप से विक्की, अमरेश, फुरकान, अहमद, जाहिद खान, रितिक चैबे, प्रेम तिवारी, हुसैन अंसारी, आसिफ खान, दानिश खान, नील मोहन, अभिषेक पाल, सैफ खान, सद्दाम खान, सैयद सरफराज, शाह फहद खान, फैजान खान, साहिल खान, वसीम खान, फैसल अख्तर, अरबाज खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद फराज, रितिका यान साहिल, मोहम्मद शाहिद आदि। कार्यकर्ता सम्मेलन में अनवारुल हक, राकेश साहू, शाहिद इकबाल, लल्लू मोहम्मद नौशाद, लालबाबू सरदार, बैजू मुखी, सुरेश मुखी, विजेंद्र पांडे, सिल बनती, अमर मिश्रा, संध्या देवी, रिमी पंडित, अमलेश झा, सुबोध सिंह सरदार, समी उल्ला खान, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद इजहार, फिरोज खान, शाहिद अख्तर, अरुणा मुखी, मुकेश यादव, मोहम्मद निजाम, पोखन भाई, डॉक्टर ऋषिकेश आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सरदार जसवंत सिंह ने किया। JNAC कें टेंडर में हंगामा. पिस्टल भी निकला

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More