जमशेदपुर।
अगामी 18 दिसबंर को कोल्हान विश्व विधालय के छात्र संध के चुनाव शांति पूर्ण सपंन्न कराने को लेकर धालभुम एस डी ओ के कार्यलय में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में एस डी ओ के अलावे डी एस पी और कॉलेज के प्रार्चाय मौजूद थे। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वहा मौजूद डी एस पी के साथ प्राचार्य को कई दिशा निर्देश भी दिए।
इस सबंध मे एस डी ओ माधवी मिश्रा ने कहा कि अगामी 18 दिसबंर को कॉलेजो में होने वाले छात्र संध के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है। वही जहां जहां चुनाव होगे वहां पर मजिस्ट्रैड के साथ अतिरीक्त पुलिस बल की तैनात की जाएगी। और कॉलेज प्रशासन ने भी वैसे छात्रो का लिस्ट दिया सौपा है जिससे हंगामा की आशंका है। उसके लिए भी रणनिती तैयार की गई है। उन्होने साफ तौर पर कहां कि हुड़गंद करने वाले छात्रो को बख्शा नही जाएगा।
बैठक में शहर कॉलेज के प्राचार्यो के अलावे ,पी सी आर डी एस पी सुधीर कुमार, हेडक्वाटर-1 डी एस पी के एन मिश्रा और लॉ एण्ड आर्डर डी एस पी विमल कुमार शामील थे।
Comments are closed.