जमशेदपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यार्थियों की एक प्रतिनिधि मंडल वर्कस कॉलेज के प्रचार्य का घेराव कर एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि छात्र औऱ छात्रा के लिए अलग अलग कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए। पिछले साल आ भा वी प ने मांग कर छात्रा के लिये 6 महिने तक खुलवया गया था ।लेकिन कुछ कारणवश वह बंद कर दिया गया जो आज भी बंद है।आज फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रचार्य को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 7 दिन के अंदर नहीं खोला जाता है कॉमन रूम तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी और कॉलेज तालाबंदी करेगी इसके लिए जिम्मेदार खुद कॉलेज प्रशासन होंगे। इस में उपस्थित थे अभाविप के सानिया सिंह ,निधि शर्मा, सागर राय, छात्र संघ के सागर ओझा, छात्र संघ के छात्र संघ के अध्यक्ष सत्यनाथ प्रमाणिक ,अभिषेक ओझा ,बापन घोष , राहुल जी, टुटून जी ,सुरज जी सलेन्द्र ओझा मुक्कु आदि लोग शामील थे।
Comments are closed.