जमशेदपुर।
रविवार को जम्मूतवी से चलकर टाटानगर को आनेवाली जम्मुतवी एक्सप्रेस और छपरा टाटा एक्सप्रेस विलंब से चल रही है इसके अलावे , इस्पात एक्सप्रेस , ,जनशताब्दी एक्सप्रेस सही समय पर चल रही है।
सही समय पर चलने वाली गाड़ी ट्रेन
जानकारी अनुसार टाटानगर आनेवाली 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस जिसका आने का निर्धारित समय 9.45मिनट है।वह अपनी नियत समय से चल रही है।
गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा – टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस, सही समय सुबह 10.40 मिनट पर टाटानगर आएगी।
गाड़ी संख्या 18190 एलेप्पी –टाटा एक्सप्रेस जिसका आने का निर्धारित समय 9.30मिनट है।वह अपनी नियत समय से चल रही है।
गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जिसका आने का निर्धारित समय 10.35मिनट है।वह अपनी नियत समय से चल रही है।
गाड़ी संख्या 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस अपने नियत समय से चल रही है। इसका आने का समय सुबह 8.15मिनट है।
गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद –हावड़ा एक्सप्रेस अपने नियत समय से चल रही है। इसका आने का समय सुबह 9.20मिनट है।
देरी से चलने वाली ट्रेने
प्राप्त जानकारी गाड़ी संख्या 18182 छपरा-कटिहार –टाटानगर एक्सप्रेस लगभग 2 घंटा 35 मिनट विलंब से चल रही है। इसका टाटानगर आने का सही समय सुबह 6.55 मिनट है।
गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-टाटानगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस अपने नियत समय से 35 मिनट लेट से चल रही है। इसका आने का समय सुबह सुबह 7. 55 मिनट है।
जबकी गाड़ी संख्या 18102 जम्मुतवी –टाटा एक्सप्रेस लगभग 5 घंटा 40 मिनट विलंब से चलने की सुचना प्राप्त हुई है। इसका टाटानगर पहुंचे का समय सुबह 10.20 मिनट है।
Comments are closed.