जमशेदपुर।
टेल्को स्थित हुडको डैम जाने वाले मार्गों में कई स्थानों पर बारिश के वजह से उतपन्न गड्ढों को भरने तथा छठ पूर्व सड़क मरम्मत करने संबंधित माँग भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने मंगलवार को टेल्को एवं गोविंदपुर के कई कंपनियों को पत्र सौंपकर ध्यानाकृष्ट कराया है। इस आशय में टाटा मोटर्स टाउन एडमिनिस्ट्रेशन समेत टाटा पॉवर,स्टील स्ट्रिप व्हील्स,लफार्फ़ कंपनी के अधिकारियों संग मिलकर अविलंब सड़क मरम्मत कराने के मसले पर वार्ता हई जिसपर कंपनी प्रतिनिधियों से उचित समाधान का आश्वासन प्राप्त हुआ। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकआस्था के पर्व में दुर्घटना टालने की दिशा में सड़क का मरम्मत करवाना अति अनिवार्य है। कहा कि गोविंदपुर स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी गेट से लेकर मुख्य चौक तक कि सड़क बेहद जर्जर है। व्रतियों के संग श्रद्धालुओं को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कमिन्स गेट से हुडको की ओर जाने वाली सड़क पर भी कई जगह बारिश एवं भारी वाहनों के आवागमन से बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके अलावे स्थानीय हुरलुंग घाट जाने वाली सड़क एवं समुचित लाइट व्यवस्था के अभाव में कुछ अनहोनी हो सकती है। कहा कि कंपनी अविलंब इसपर संज्ञान लेकर समुचित व्यवस्थाएं सुलभ कराए। इस दौरान अभय तिवारी,विक्रम पंडित एवं अरुण पांडेय भी मौजूद थे।
Comments are closed.