अपनी कलोनी को पॉलिथीन मुक्त बनाने को नागरिकों ने ली शपथ
हर रविवार को “चौपाल” कार्यक्रम रहेगा जारी : संजय
जमशेदपुर।
हर रविवार की तरह इस रविवार भी पूर्व निर्धारित समय एवं कार्यक्रम के अनुसार मानगो के संजय पथ स्थित रिहायशी सोसायटी सुन्दर गार्डन में मानगो अक्षेस ने चौपाल का आयोजन किया। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने चौपाल में पहुंचे नागरिकों से सोसायटी की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानने के अलावा सभी की अलग अलग व्यक्तिगत समस्यायों और सुझावों को जाना। तत्काल हल होने लायक नागरिक समस्याओं को लेकर उन्होंने अपने अधीनस्थों को मौके पर ही निदेश दिया जबकि कुछ समस्याओं के निदान हेतु उन्होंने समय माँगा। चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सुन्दर गार्डन के निवासियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे डोर टू डोर कचड़ा उठाने की व्यवस्था में एमएनएसी का सहयोग करें। वर्षा जल संचयन तथा ठोस कचरा पृथक्करण को लेकर सरकारी प्रावधानों के बारे में भी उन्होंने लोगों को बताया। विशेष पदाधिकारी के प्रस्ताव पर कलोनी वासियों ने सुन्दर गार्डन को पोलिथीन मुक्त सोसायटी बनाने का संकल्प लेते हुए अपनी दिनचर्या में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने या न्यूनतम करने की शपथ ली । मौके पर अक्षेस के सिटी मैनेजर के अलावा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Comments are closed.