जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने बढती बाईक चोरी की घटना को रोकने के उद्देश्य से विशेष अभियान चला रखा है। उसी सिलसिले मे पुलिस ने दो बाईक चोर को पकड़ने मे सफलता पाई है। उसके पास से चोरी किया गया दो बाईक भी बरामद किया गया है। पकड़े गए चोरो मे एक मानगो के दीपक सिह और दुसरा तमाड़ का प्रदीप खंडित शामिल है। दोनो को जेल भेज दिया गया है।
इस सदर्भ मे सी टी डी एस पी अनिमेश नथानी ने बताया कि टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्युरो के पास पुलिस के द्वारा गाडी चेंकिंग अभियान चलाया गाया था। उसी दौरान दीपक सिह नामक के .युवक की बाईक को रोका गया। गाड़ी के कागज पत्र मांगने पर उसने दिखाने से आना कानी किया । काफी कड़ाई से पुछने पर उसने स्वीकार किया वह जुबली पार्क से गाड़ी चोरी कर ला रहा है। और उसे तमाड़ के महावीर टोला के रहने वाले प्रदीप खंटिक को बेच देता है। फिर पुलिस ने उसी के सुचना पर प्रदीप खटीक को तमाड़ से गिऱफ्तार किया। डी एस पी ने कहा कि दीपक पुर्व मे लुट और छिनतई सहित कई मामलो मे जेल जा चुका है।

