जमशेदपुर।
*चैती छठ महातप* के पावन पर्व पर सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य धाम परिवार की ओर से छठ वर्तियों के लिए व्यवस्थित रुप से पूजन हेतु सब तैयारीयाँ की गई जिसमें जमशेदपुर के हर क्षेत्र से सूर्य मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी, शरबत की व्यवस्था, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु एम्बुलेंस, अग्निशामक यंत्र एवं प्राथमिक चिकित्सा उपकरण समुह! कल प्रातः भी श्रद्धालुओं हेतु ठंडा जल, शरबत,दातुन एवं 200 किलो दूध से बने खीर की व्यवस्था की गई है!
कार्यक्रम की विधि व्यवस्था का संचालन सूर्य मंदिर कमिटी के महासचिव श्री कमलेश सिंह जी कर रहे हैं! प्रमुख लोगो में जिला के भुपेन्दर सिंह जी, मिथिलेश सिंह यादव जी, चंद्रशेखर मिश्रा जी, हरेराम सिंह जी और सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित थे!
Comments are closed.