जमशेदपुर: आदिवासी एसोसिएशन तथा अन्य जनजातीय संगठन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिरसा नगर निवासी चूमरू पूर्ति का निधन शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 7:00 हो गया. 85 वर्षीय चूमरू पूर्ति को गुरुवार को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था
आदिवासी एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव जयपाल सिंह सिरका ने बताया की पार्थिव शरीर को टीएमएच के शीत गृह में रखवा दिया गया है शनिवार को उनके पार्थिव देह को पाडुसाई जोबेड़ा तांतनगर स्थित पैतृक आवास ले जाया जाएगा वहां हो जनजाति परंपरा के अनुसार अंतिम क्रिया की जाएगी चूमरू पूर्ति अपने पीछे समाज सेवी एवं हो समाज के नेता संतोष पूर्ति सहित 3 बेटा एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं
चूमरू पूर्ति के निधन पर सांसद डॉक्टर प्रदीप कुमार बालमुचू आदिवासी मुंडा समाज के अध्यक्ष श्री पाल सिंह मुंडा उरांव समाज के बसंत उरांव प्रकाश कोया आदिवासी समाज के बाबू नाग आदि ने शोक जताया है उनके निधन को जनजातीय समाज के लिए अपूरणीय क्षति भी इन्होंने कहा है
Comments are closed.