जमशेदपुर।29 जून
दुनिया यूं ही भारत का शानी नहीं मानता। यहां प्राचीन काल से शुरू हुई योग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बाबा रामदेव ने घर-घर पहुंचाने का कार्य किया तो वहीं उनसे प्रेरित होकर समूचे विश्व ने इसे स्वीकारते हुए ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में स्मरण किया। आरोगय और स्वस्थ्य भारत बनाने को परिलक्षित बाबा रामदेव से प्रेरित अनेकों लोग हैं जो योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पूरी तन्मयता से इसे सीखते हैं बल्कि औरों को प्रशिक्षित भी करते हैं। अब तो देश भर में नन्हें योग प्रशिक्षक भी तैयार हो गए हैं जिनके हुनर का जलवा न केवल देश बल्कि विदेशों में भी छाया हुआ है। इनमें से ही एक हैं बिरसानगर ज़ोन संख्या आठ निवासी बालिका दिव्य ज्योति गोपाल। दिव्य ज्योति गोपाल वर्तमान में साकची के एडीएल सनशाइन स्कूल में बारहवीं की छात्रा हैं जिन्होंने हाल ही में आयोजित हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधत्व चीन में किया। इन्हें बीते वर्ष योग ज्योति सम्मान से विभूषित किया जा चुका हैं। इनके पिता केशव चंद्र गोपाल तथा माता मधुमिता गोपाल हैं। पिता टाटा-कांड्रा मार्ग पर एक निजी मिनी बस के चालक हैं। ऐसे “गुदड़ी के लाल” को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा उनके घर पहुँचकर अभिनंदन और उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर विशेष रूप से मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि आज वैश्विक पटल पर विकसित देश होने का दम्भ भर रहे चीन को भारत की बिटिया ने योग सिखाकर यह सिद्ध किया कि संस्कार और संस्कृति के मामलों में भारत ही विश्व गुरु रहेगा। कहा कि योग हमारे यहां प्राचीन परंपरा रही है । गर्व है कि नन्ही बालिका ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन को योगाभ्यास कराया। ऐसे अलौकिक प्रतिभाओं का धनी युवाओं के उत्साहवर्धन में भारतीय जनता पार्टी हर संभव सहायता करेगी। इस दौरान बालिका दिव्य ज्योति गोपाल को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिंन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। मौके पर विशेष रूप से महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष नीरू सिंह समेत भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद,तापस कर्मकार,ममता कपूर, सीमा दास,सुशीला सिंह,कैलाशपति मिश्रा,लक्ष्मी मिर्धा,सरस्वती साहु,मक्ता नमता, रामदुलारी देवी,शुक्ला हलधर एवं अन्य मौजूद रहें।
