काजल मिश्रा
जमशेदपुर।
चाकुलिया में हाथियो का उत्पात कम होता नजर नही आ रही है। गुरुवार की सुबह हाथियो को झुंड ने एक बार फिर एक युवक को कुचल कर मार डाला।वही हाथियो के द्वारा युवक की कुचलने के मौत की सूचना पर स्थानिय विधायक कुणाल षाडंगी घटनास्थल पहुंचकर पिड़ीत परिजनो को ढांढस बधाया।हर सभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
बताया जाता है कि चाकुलिया के बड़ामारा पंचायत के पूर्णपानी गांव के रहने वाले 16 वर्षीय सुधीर मांर्डी को हाथियो ने घेर लिया। जबतक वह कुछ कर पाता तब तक हाथियो ने उसपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Comments are closed.