भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जनता तक पहुॅचाने का काम करेगा युवा कांग्रेस
जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी द्धारा 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर युवाओं को संगठन से जोड़ने और केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जनता तक पहुॅचाने का काम करना शुरू कर दिया हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया में जिला उपाध्यक्ष सनातन भगत के नेतृत्व में आयोजित हुए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा।
मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महासचिव नलिनी सिन्हा, प्रदेश सचिव राकेश साहू, जिला अध्यक्ष संजीव रंजन ने कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं को फुलों का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। नेताओं ने 2019 में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार की वादाखिलाफी से आजिज आकर युवाओं का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ा है। जिले में कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांत कार्यक्रमों को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। उन्होने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है। किसी भी आंदोलन को मूर्तरूप युवा ही देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सनातन भगत ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव सह प्रभारी मोहम्द नोशाद, कृष्णा ठाकुर, आमिर सोहल, सुशील तिवारी, कोल्हान माइनॉरिटी सेल उपाध्याय मोहम्द नोशाद उर्फ बबलू, बैजनाथ हासदा, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि शामिल थे।
Comments are closed.