जेएनएसी स्वच्छता दूत ने लोगो को चन्दन लगाकर मिठाई खिलाई, दिलाई स्वच्छता शपथ
जमशेदपुर। एक तरफ जेएनएसी का स्वच्छता उड़नदस्ता पिछले 1 माह से लगातार गंदगी फ़ैलाने वालों को अर्थ दंड लगा रहा है और केस दर्ज करवा रहा है वही जेएनएसी की एक टीम गांधीगिरी करके भी स्वच्छता की अपील कर रही है। सोमवार शाम को जमशेदपुर अक्षेस के स्वच्छता दूत पप्पू सरदार ने व्यापारियों के बीच “चन्दन वंदन” अभियान चलाकर साकची के दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति ईमानदारी से सजग रहने की शपथ दिलाई। दुकान-दुकान जाकर पप्पू ने हर दुकानदार को पहले चन्दन लगाया, गुलाब का फूल दिया और मिठाई खिलाई इसके बाद सभी से कहा कि वे शपथ लें कि वे अपनी दुकान और घर ही नहीं बल्कि किसी सार्वजनिक स्थल को भी भी गन्दा नहीं करेंगे । कहा कि ये शर्म की बात है कि लोगों को सफाई रखने के लिए समझाना पड़ रहा है।
उत्साह वर्धन करने पहुंचे विशेष पदाधिकारी
जब विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को सूचना मिली कि पप्पू सरदार द्वारा बाजार में गांधीगिरी कर लोगों को अनोखे अंदाज़ में प्रेरित किया जा रहा है तो वे भी अभियान का साथ देने कुछ समय के लिए बाजार पहुंचे। संजय कुमार ने सभी से अपील की कि यह शहर सबका है अतः इसे साफ रखना भी हम सभी की जिम्मेदारी है
Comments are closed.