जमशेदपुर।
कालेधन पर मोदी सरकार के बड़े प्रहार करते हुए नोट बदली के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस, जेएमएम,जेवीएम एवं अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा ‘नोट बदली’ को लूट बताये जाने और पहली वर्षगाँठ पर ‘काला दिवस’ मनाने को लेकर भाजपा के जमशेदपुर महानगर मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद ने पलटवार किया है। भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नित सरकार ने लगातार घोटाले,भ्रष्टाचार और लूट को समर्पित रहीं। इन्होंने भारतीय जनता के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया था, वही आज मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई ‘नोट बदली’ की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए अपनी छाती कूट रहे हैं। अंकित ने आगे कहा कि कांग्रेस एवं उनकी सहयोगी पार्टियों ने कोयला घोटाले, 2जी घोटालों पर मौन धारण किया था और आज मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और काला धन के विरुद्ध कार्यवाई को जनता को ख़तरा बता रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार की कार्यवाई को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। हताश केवल वे लोग हैं, जिनके घोटाले की जमापूँजी पर बड़ी कार्यवाई हुई। कहा कि मोदी सरकार के दृढ़ इच्छाशक्ति से भयभीत लूट मचाने वाली पार्टियाँ अब महागठबंधन बनाकर अपनी राजनीतिक अस्तित्व बचाने में जुटी हैं। कहा कि देश की जनता भाजपा सरकार के संग मज़बूती से खड़ी है और कल देशभर में नोट बदली का जश्न मनेगा।
Comments are closed.