जमशेदपुर।
घाटशिला स्थित एन एच -33 के मौजा कीताडीह में बने नए एस डी ओ भवन का किताडीह के ग्रामीणो ने विरोध किया है। इसके लिए ग्राम सभा कर बैठक कर विरोध करने का निर्णय लिया है। इस मामले को लेकर किताडीह ग्राम सभा के माझी बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणो ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा।
इस सबंध में माझी बाबा ने पत्रकारो से बताया कि घाटशिला मे जो नया एस डी ओ कार्यलय और उनका आवास बना है वह जमीन आदिवासीयो की जमीन है इसके लिए ग्रामसभा से अनुमति भी नही ली गई है।यही नही नव निर्मित एस डी ओ कार्यलय के पिछे आदिवाली बंन्दोबस्ती भुमि प्लॉट नम्बप 1341/1740 पर भी बिना अनुमति के चाहरदिवारी का निर्माण किया जा रहा है। जो कि नियम के खिलाफ है। उन्होने कहा इस मामले मे वहां के सीओ से जानकारी मांगी भी लेकिन उन्होने इस मामले मे वहां से ग्राम सभा को कोई आपत्ती पत्र नही मिला । इसलिए ग्राम सभा ने बैठक कर निर्णय लेते हुए उस कार्य को अवैध धोषित करती है।यही नही ग्राम सभा निर्देश देती है उक्त निर्मित एस डी ओ आवास में ग्राम सभा को अविलम्ब समर्पित कर ग्राम सभा का सम्मान करे।उन्होने साफ तौर पर कहा कि 5वीं अनुसुचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा मे प्रस्ताव पर ग्राम सभा के अनुमति/ सहमति के बिना कुछ भी निर्माण कार्य कराना स्वत अवैध माना जाएगा। और यही नही ग्राम सभा के अन्तर्गत विपरीत कार्य करने वाले अधिकारोयो पर प्रथा को न मानने के विरुद्ध मे धारा ipc 124 a का मामला दर्ज करने का निर्णय पारित किया जाएगा।
Comments are closed.