जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभुम जिला के घाटशिला के धालभू्मगढ़ थाना क्षेत्र के हल्दाजुड़ी गांव के केनाल से सटे 11 हजार बिजली के तार की चपेट में एक नर हाथी आने से उसकी मौत हो गयी है । हाथी के मौत पर वन विभाग के डीएफओ, रेंजर समेत अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर हाथी के शव को दफनाने की प्रक्रिया में लगे है । वन विभाग के अधिकारी डीएफओ सबा अहमद ने कहा कि हाथी का पोस्टर्माटम के बाद उसे हल्दाजु़डी गांव में ही दफना दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि जांच के बाद हाथी की मौत पर केनाल और बिजली विभाग पर मामला दर्ज किया जायेगा । घटना स्थल पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर हाथी के शव का पोस्मार्टम किया जायेगा और उसी जगह पर हाथी के शव को दफनाया भी जायेगा इसकी प्रक्रिया वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि 20 हाथियो का झुंड बीते एक सप्ताह से बंगाल सीमा वर्ती इलाके के गांव में उत्पात मचा रखा है । वन विभाग बीते एक सप्ताह से हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ में लगा है । बीते रात हाथियो का झुंड हल्दाजुडी गांव में प्रवेश कर किया , जिसे ग्रामीणों ने गांव से निकालते हुए जंगल दिशा की हाथियो को खदेड़ दिया । गांव से निकलते ही हाथियो का झुंड केनाल पार कर रहा था , जिसमें मट्टी उंचा होने के कारण एक नर हाथी केनाल के उपर 11 हजार बिजली का झुलते तार की चपेट में आ गया , जिससे हाथी की मौत हो गयी । सुबह ग्रामीणों ने हाथी के शव को देखा और वन विभाग को खबर की । ग्रामीणों ने कहा कि केनाल के उपर 11 हजार तार को लेकर वे कई बार बिजली विभाग को खबर की है , लेकिन बिजली विभाग ने कोई पहल नही की ।
Comments are closed.