जमशेदपुर- घऱ के आंगन मे रखे ट्राली बैग से शव बरामद

85
AD POST

जमशेदपुर।

परसुडीह थाना  क्षेत्र के ग्वाला पट्टी मे एक घर के सीढी के बगल मे एक ट्रीला बैग से शव  पाया गया है। ट्राली बैग में शव पाये जाने से पुरे ईलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान परसुडीह के रहने वाले शुभम दास के रुप में की गई है। वह आदित्यपुर मे निजी कंपनी मे काम करता था।  आशंका व्यक्त की जा रही है इस घटना को अंजाम अतुल  के द्वारा दिया गया है।क्योकि घटना के बाद से अतुल फऱार है। अतुल ने ही उस घऱ को किराया पर लिया था। वही घटना की सुचना पर सीटी एस पी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गए है। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कें लिए एम जी एम अस्पताल भेजवा दिया है।

AD POST

घटना के सर्दभ में अमरनाथ दुबे के बेटे  विनय दुबे ने बताया कि उसकी बेटी की जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। तभी नजर हमलोगो की सीढी पर पड़ी तो देखा कि सीढी में काफी मात्रा में खुन गिरा था । तो मुझे लगा कि बहन के पैर मे कांटी गर गया होगा। उसकारण सीढी में खुन गिर गया होगा। जब बहन  से इस बात की जानकारी मांगी तो उसने साफ तौर मना कर दिया। तब हमलोग खुन के देखते देखते सीढी के नीचे पहुंचे तो देख कर दंग रह गए। देखा की खुन  से लगा एक ट्राली बैंग है। उसमे हमलोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। और पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बैग खोला तो उसने शव था।

इस घटना की पृष्ठि करते हुए सिटी एस पी प्रशांत आनन्द ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मे अमरनाथ दुबे के मकान में एक ट्राली में कुछ संदेहास्पद वस्तु है । पुलिस ने उसे खोला तो देखा कि उसमे शव देखा गया। शव के पास रखे आधार कार्ड भी था। आधार कार्ड के  पहचान आधार पर शव की पहचान  सुदरनगर थाना क्षेत्र के ऱहने वाले अरुण दास के  पूत्र शुभम दास(22) के रुप में की गई है।वह अपने घर से 31 अगस्त से सुबह घर से काम करने की बात कह कर निकला था। वही उन्होने कहा कि पुलिस को हत्यारा की पहचान हो चुकी है ।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More