जमशेदपुर।
मानगो थाना क्षेत्र अन्तर्गत समता नगर में मंगलवार की सूबह मुन्ना रजक के घर में अचानक आग लग जाने से नगद पांच हजार से सहित हजारो रुपये के कपड़े जल गए। बताया जाता है कि मुन्ना रजक के घर मे जले कपड़े ग्राहको के द्वारा धोने के लिए दिए गए थे।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि मुन्ना रजक के मां घर मे पूजा करके भागवान के दिए जला कर घर के बंद करके दुसरे काम के लिए चले गई। करीब आधा घंटा के बाद लोगो ने घर से धुआ उठते देखा तो लोगो ने मुन्ना रजक को इसकी जानकारी दी। मुन्ना रजक के घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो तब तक ग्राहको के कई कपड़े जल चुके थे।उसके बाद स्थानिय लोगो के प्रयास से आग को बुझाया गया।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि भागवान के सामने रखे दिए को चुहे के द्रारा गिरा दिया गया होगा। और वह जलता दिया कपड़ा में गिर जाने के कारण आग लग गया होगा। फिलहाल इस घटना क्रम मे मुन्ना रजक के यहां धोने के लिएआए ग्राहको को हजारो रुपए कपड़े जल गए।
Comments are closed.