जमशेदपुर।
शहर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रोस रोड नम्वर 5 में आपसी रंजिश में एक महिला को दो की संख्या में आये अपराधियो ने गोली मारकर फरार हो गए है, महिला घर मे बैठी हुई थी जब ये घटना हुई है, जिसे आनन फानन में उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा महिला की हालत खतरे से बाहर है, वही गोली मारने वाला कोई और नहीं खूद उसके पति के दोस्तो ने ही इस घटना को अजाम दिया है. दोनो के नाम अभिषेक और दूसरा युवक का नाम अंशु चौहान है, कल भी ये लोग इसके घर आकर दोनों ने धमकाया था और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले थे, जिसके बाद आज फिर दूसरे दिन दोनो ने आकर इसके पति को खूजा नही मिलने पर पत्नी को गोली मार दि. फिलहाल इस घटना को क्यो अजाम दिया गया अभी इसकी जानकारी नही दि गई है. फिलहाल मौके पर सिटी एसपी और डीएसपी पहुंचे है. और मामले की जांच कर रहे है. वही घायल पत्नी के पति ने बताया की ये मेरे छोटे भाई के दोस्त है और कल भी ये लोग घर मे आकर मारपीट किए थे. और आज इस घटना को अजाम दि ए है. जबकि बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला दोनों घायल महिला के देवर का दोस्त है,जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
Comments are closed.