जमशेदपुर।
जिला मुख्यालय पर उन्होंने घरेलू कामगार महिला संगठन के बैनर तले अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के उपरांत उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के अनुसार काम करने वाले अन्य लोगों जैसे छुट्टी मिलती है वैसे उन्हें भी साप्ताहिक अवकाश मिले।घर में मेहमान ज्यादा आ जाएं तो उसका अलग से पैसा मिले। जहां वे काम करती हैं उस घर के शौचालय के इस्तेमाल की इजाजत मिले। बीमार होने पर उनका इलाज घर के मालिक कराएं। उन्हें मातृत्व अवकाश मिले और उस अवकाश का पूरा वेतन उन्हें दिया जाए। शुक्रवार को इन महिलाओं ने घरों में काम नहीं किया और जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में जाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
Comments are closed.