ज्मशेदपुरः ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, साकची की ओर से वन महोत्सव के तहत शनिवार को साकची में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली साकची गोलचक्कर होते हुए कॉलेत परिसर पहुंची. इस दौरान पर्यावरण बचाओ संबंधी स्लोगन व नारे लगाये जा रहे थे. कॉलेज की प्रध्यापक अर्चना सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में किया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम के पहले दिन पौधे लगाये गये, जिसमें औषधीय पौधे भी लगाये गये. श्रीमती सिन्हा ने बताया कि इसी कड़ी में आगामी सात जुलाई को समापन के दिन कॉलेज द्वारा गोद लिये गये आदित्यपुर के इच्छापुर स्थित ऊपर टोला, ग्वाला पाड़ा व हरिजन टोला में पौध रोपण का कार्य किया जायेगा
Comments are closed.