● आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक रोटियाँ सेंकने पर रघुवर सरकार ने लगाया विराम
● आदिवासी विकास एवं ग्राम विकास समितियों पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
जमशेदपुर।
झारखण्ड कैबिनेट द्वारा आदिवासी विकास और ग्राम विकास की दिशा में स्थानीय स्तर पर समितियां गठित करने के निर्णय को सर्वहितकारी एवं अंत्योदय को परिलक्षित बताते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने ऐतिहासिक करार दिया। कहा कि पूर्वर्ती सरकारों और झारखण्ड नामधारी पार्टियों ने केवल आदिवासियों के नाम पर स्थानीय लोगों को मूर्ख बनाकर अपना उल्लू सीधा किया है। कहा कि प्रदेश में रघुवर दास नित भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीतियों को क्रियांवित कर रही है। ज्ञातव्हो की मंगलवार को झारखण्ड कैबिनेट ने सर्वसम्मति से ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति पर मुहर लगा दी है। इस आलोक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने रघुवर सरकार की जमकर सराहना करते हुए झारखण्ड नामधारी पार्टियों पर सीधा हमला बोला। कहा कि केवल भाषण में ज़ोर दिखाना स्वाभिमान नहीं होता। विपक्षी दलों को रघुवर सरकार ने आदिवासी विकास और ग्रामोदय के मामलों में आईना दिखाया है। कहा कि सरकार की मंशा यदि विकासोन्मुख रहे, तो भोले भाले आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जुड़ने से वंचित नहीं रखा जा सकेगा। कहा कि गाँवों का विकास कभी स्थानियों के सहभागिता के बगैर असंभव है। इस दिशा में रघुवर दास नित मंत्रिमंडल का निर्णय ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है। कहा कि इन समितियों में युवाओं को प्राथमिकता देने से वे सरकार और गाँव के बीच सेतु का काम करेंगे। वहीं समिति में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित करना सरकार द्वारा महिलाओं और उनके कर्तव्यनिष्ठता के प्रति सर्वोच्च सम्मान है।
Comments are closed.