काजल मिश्रा
जमशेदपुर।
धालभूमगढ़ प्रखण्ड कार्यलय के समीप महुलीशोल पंचायत अंतर्गत नायाडीह के ग्राम प्रधान रमेश मुंडा को ग्राम प्रधान की मान्यता देने को ले सोमवार को आमरण अनशन पर बैठे गए है। यहां चुने हुए ग्राम प्रधान समप महतो हैं जबकि ग्रामीण सपन महतो का विरोध कर रहे हैं। पारंपिरक ग्राम प्रधान को मान्यता देने की मांग कई दिनों से कर रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि नवाडीह के ग्रामीण रमेश मुंडा को ही पारंपिरक प्रधान मानते हैं। इस बारे में कई बार बीडीओ को मान्यता देने के लिए मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीडीओ ग्रामीणों को परेशान करने के लिए इस पर ध्यान नही देकर स्थिति यथावत बनाए हुए है। आमरण अनशन में रमेश मुंडा सहित 21 महिला पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों द्वारा उन्हें माला पहनाया गया है। इस मौके पर भुतेश पंडित उर्फ कानहु पंडित, छितिज महतो, सपन महतो, गुरु चरण मुंडा, खिरोध महतो, सुमित खामराई आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.